इटारसी। मानसून का दौर है और हर कोई जानना चाहता है कि मौसम कैसा रहने वाला है। तेज बारिश के कारण कई लोगों के कई जरूरी काम रुक जाते हैं तो कुछ पहाड़ी नदी-नाले उफान पर होने से कई लोगों के गांव से शहर या शहर से गांव आने-जाने पर भी रोक सी लग जाती है। लगाता बारिश से पुल-पुलियाओं पर घंटो तक पानी रहता है, जिससे आवागमन बाधित रहता है।
अगले पांच दिन के मौसम को देखा जाए तो आज 15 अगस्त से 19 अगस्त तक जिले में मौसम का हाल कैसा रहेगा, इस पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखेंगे तो मध्यप्रदेश के लोगों को राहत का ही अनुभव होगा। हालांकि मौसम के बदलने में भी वक्त नहीं लगता है। मौसम विभाग के अनुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश के हर जिले में अगले पांच दिन एक जैसा मौसम रहने वाला है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कहीं मध्यम, कम हल्की वर्षा और गरज-चमक का मौसम 19 अगस्त तक रहने वाला है। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में एक जैसा मौसम रहने का अनुमान है। फिलहाल किसी भी जिले में भारी या अधिक भारी वर्षा या किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।