इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम साधपुरा निवासी मधु यादव के घर के बाजू में रखी लकडिय़ों के ढेर में एक अजगर था। अजगर की लंबाई करीब 8 फुट की थी। सूचना मिली तो इटारसी से सर्पमित्र अभिजीत यादव और रोहित यादव वन विभाग की टीम के साथ पहुंचेद्ध
दोनों सर्पमित्रों ने वन कर्मियों की मदद से उस अजगर को पकड़कर केवलारी के जंगल में ले जाकर छोड़ा है। इस दौरान वन विभाग से महिपाल यादव, विवेक सक्सेना, बनवारी लाल गुर्जर भी मौजूद थे।