29 व 30 जून 2021 को नही होगा कोविड टीकाकरण

29 व 30 जून 2021 को नही होगा कोविड टीकाकरण
covid vaccination campaign

पांचवे दिन 4194 ने लगवाया कोविड का टीका, सौ फीसदी रही उपलब्धि

होशंगाबाद। कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (covid vaccination campaign) के पाँचवे दिन 28 जून को भी जिले में लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया गया। जिले में शासन से 4050 का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके विरुद्ध 4194 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जोकि लक्ष्य का 103 प्रतिशत रहा। सोमवार को भी नागरिक उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और टीका लगवाया। 28 जून 2021 को जिले में सुसंगत व्यवस्थाओं के साथ 16 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य आरंभ किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड (Dr Nalini Gaur) ने बताया कि ब्लॉक बाबई में 250, होशंगाबाद में 1056, सोहागपुर में 444, सिवनीमालवा में 568, पिपरिया में 726, इटारसी में 1000 और डोलरिया में 150 नागरिकों को कोविड19 का टीका लगा। किसी भी नागरिक को प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में कोविड 19 टीकाकरण का अगला सत्र 01 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को कोविशील्ड वेक्सीन के प्रथम व सेकंड डोज तथा 03 जुलाई 2021 दिन शनिवार को कोवेक्सीन वेक्सीन के सेकंड डोज हेतु टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओ के लिये आयोजित किये जायेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!