इटारसी। नर्मदापुरम जिले में कलेक्टर ने कुछ अवकाश की घोषणा की है। राज्य शासन और केन्द्रीय शासन के अवकाश के अतिरिक्त जिले में स्थानीय स्तर पर भी अवकाश घोषित किये जाते हैं।
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने यहां प्रमुखता से मनाये जाने वाले पर्व रंग पंचमी, गणेश चतुर्थी एवं दुर्गा अष्टमी की छुट्टी घोषित की है। पूर्व में गणेश चतुर्थी और रंगपंचमी का अवकाश होता था, जो बाद में बंद कर दिये गये थे। मप्र शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय की अधिसूचना अनुसार शक्तियों का प्रयोग कर कलेक्टर ने नर्मदापुरम जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
कलेक्टर की घोषणा के अनुसार 19 मार्च, बुधवार को संपूर्ण नर्मदापुरम जिले में रंगपंचमी, 27 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी और 30 सितंबर मंगलवार को दुर्गा अष्टमी (महाष्टमी) का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक, कोषालय, उपकोषालयों पर लागू नहीं होंगे।