कॉलेज की तीन छात्राओं का जिला स्तरीय भाषण के लिए चयन

Post by: Poonam Soni

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय (Jawaharlal Nehru Memorial College) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से शनिवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता (Block Level Speech Competition) का आयोजन किया गया । नेहरू युवा केंद्र के मनीष ठाकुर, कुमारी कंचन डोंगरे एवं राजकुमार ने बताया भाषण प्रतियोगिता का विषय देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास था। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर एन के नीखरा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सैयद हामिद अली, गर्ल्स यूनिट प्रभारी श्रीमती पूजा पटेल, डॉ राधेश्याम रघुवंशी, डॉ विजय कुशवाहा, राजेश शुक्ला शालिगराम सूर्यवंशी आदि मौजूद थे। ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम इनाम एकता कुशवाहा , द्वितीय इनाम दिव्या मौर्य एवं तृतीय इनाम दीपाली केवट को दिया गया। तीनों ही प्रतिभागी आगामी 8 दिसंबर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में मानसी मेहरा ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मंच से भाषण प्रतियोगिता में निर्णय देने वाले प्राचार्य डॉक्टर नीखरा, सैयद हामिद अली एवं पूजा पटेल को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!