तीन दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ, कल होगा समापन

तीन दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ, कल होगा समापन

इटारसी। समीपस्थ ग्राम गोंची तरोंदा में तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।

यज्ञ 5 से 7 मार्च तक चलेगा। यज्ञ का आयोजन गायत्री तीर्थकुंज हरिद्वार (Gayatri Teerth Kunj Haridwar) के द्वारा किया जा रहा है। आज 6 मार्च को यज्ञ का आयोजन किया गया। चंद्रभूषण दुबे (Chandra Bhushan Dubey) ने बताया कि शाम को दीप महोत्सव किया जायेगा। गायत्री यज्ञ (Gayatri Yagya) में आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कल 7 मार्च को यज्ञ एवं संस्कार (दीक्षा) पूर्णाहूति प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। यज्ञ में संस्कार निशुल्क कराये जा रहे हैं। गायत्री तीर्थकुंज हरिद्वार के द्वारा युवा निर्माण योजना के तहत गांव-गांव यज्ञ कर वातावरण को शुद्ध बनाना है। यज्ञ में दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं और गायत्री परिवार इटारसी (Gayatri Parivar Itarsi) और गोंची-तरोंदा द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ गोप चौरे (Gop Chaure), लखन पटेल (Lakhan Patel), चंद्रकांत चौरे (Chandrakant Choure) सहित अन्य ग्रामीणों का अहम सहयोग मिल रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!