आज फिर दो किशोर डूबे नर्मदा नदी में, नर्मदा में डूबने से दो दिन में तीन मौत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदा के सेठानी घाट पर आज दो किशोरों की डूबने से मौत हो गयी। इनमें से एक इटारसी के पास मरोड़ा का बताया जा रहा है, और दूसरा बुदनी का रहने वाला था। गोताखोरों ने मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला, दोनों की मौत हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में नर्मदा के सेठानी घाट पर नहाने गए चार किशोरों में से दो की डूबने से मौत हो गई। एक मृतक किशोर ग्राम मरोड़ा का और दूसरा बुधनी का निवासी था। एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी के अनुसार मृतक अनिल पाल मरोड़ा और पीयूष पाल बुधनी का रहने वाला था।

यह दोनों नर्मदापुरम में रहकर स्कूली पढ़ाई करने किराए के कमरे में रहते थे। बता दें कि नर्मदा नदी में डूबने से इस वर्ष आधा दर्जन से अधिक किशोर और युवाओं की मौत हो चुकी है। एक दिन पूर्व भी पोस्ट आफिस घाट पर एक किशोर की मौत हुई थी जो इटारसी से अपने दोस्तों के साथ नर्मदा में नहाने गया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!