इटारसी। शुक्रवार 19 मार्च को सुबह 8:30 से 12:00 बजे तक ट्रैक्टर स्कीम सब स्टेशन (Tractor Scheme Sub Station) और पीपल मोहल्ला सब स्टेशन बंद रहेगा। इस दौरान इन सभी स्टेशनों से जुड़े फीडर्स पर विद्युत प्रवाह नहीं होगा।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इटारसी शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने बताया कि ट्रैक्टर स्कीम और पीपल मोहल्ला सब स्टेशन बंद रहने से 11kv टाउन, 11 केवी न्यास, 11kv इंडस्ट्रियल, 11kv कोर्ट और 11kv पुरानी इटारसी फीडर बंद रहेगा। इस दौरान विभाग की टीम सब स्टेशन पर तकनीकी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए काम करेगी। काम के दौरान इन सभी फीडर्स से जुड़े इलाकों में इस अवधि में बिजली नहीं रहेगी।