कल लोको पायलट मांगों को लेकर एक दिनी धरना प्रदर्शन करेंगे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लोको रनिंग स्टाफ, सहायक लोको पायलट, लोको पायलट एवं ट्रैफिक रनिंग स्टाफ, ट्रेन मैनेजर की कई महीनों से चली आ रही ज्वलंत समस्याओं का रेल प्रशासन द्वारा कोई निवारण नहीं किए जाने एवं पूरी तरह नजर अंदाज करने के विरोध में कल 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सभी पांच शाखाओं द्वारा इटारसी स्टेशन लॉबी के पास एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

समापन अवसर पर शाम पांच बजे विशेष रूप से जबलपुर जोन के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय के साथ मुख्यालय एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इटारसी मजदूर संघ की को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में आज धरने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!