राजस्व कर्मचारियों को आरसीएमएस की नवीन प्रक्रियाओं का दिया प्रशिक्षण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) के निर्देशानुसार में आरसीएमएस पोर्टल के प्रभावी उपयोग के लिए संभाग के तीनों जिले में राजस्व कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व कर्मचारियों को डिविजनल कंसल्टैंट आरसीएमएस वरुण शर्मा (RCMS Varun Sharma) द्वारा रिवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम(आरसीएमएस) की नवीन प्रक्रियाओं (मॉड्यूल्स) का प्रशिक्षण दिया गया। शर्मा द्वारा विवादित, अविवादित नामांतरण, भूआवंटन, धारण अधिकारी, बटवारा आदि राजस्व प्रकरणों के कंप्लायंस ऑर्डर के लिए आरसीएमएस में अपनाएं जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। प्रशिक्षण में होशंगाबाद जिले के राजस्व न्यायलय के पीठासीन अधिकारी, प्रवाचक, ऑपरेटर, सहायक ई गवर्नेंस मैनेजर, पटवारी सहित अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। डिविजनल कॉर्डिनेटर वरुण शर्मा ने बताया कि आरसीएमएस पोर्टल को और प्रभावी बनाने के लिए समय-समय पर नए मॉडल्स जोड़े जाते हैं, जिनका प्रशिक्षण तीनों जिले के राजस्व कर्मचारियों को दिए जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!