माधवराव सिंधिया को दी श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया(Former Union Minister Madhavrao Sindhiya) की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि(Tribute) अर्पित की। वर्ष 2003 में यहां कृषि उपज मंडी परिसर(Agricultural Produce Market Complex) में स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित है।
उल्लेखनीय है कि 19 वर्ष पूर्व 30 सितंबर 2001 में माधव राव सिंधिया का प्लेन उस वक्त क्रेस हो गया था जब वे कुछ पत्रकारों के साथ मैनपुरी उत्तरप्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। इटारसी मंडी(Itarsi Mandi) परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने युवा नेता संचित पटेल, राजा खान, उत्सव दुबे एवं संजीव चौरे पहुंचे थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!