इटारसी। अखिल भारत हिन्दू महासभा (All India Hindu Mahasabha) मध्यप्रदेश जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) इटारसी (Itarsi) द्वारा पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद वीर जवानों को यहां जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन ने शहर की युवा पीढ़ी से अपील की है कि वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) विदेशी संस्कृति छोड़कर देश की संस्कृति अपनायें।इस अवसर पर मध्यप्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल रैकवार, संभागीय अध्यक्ष बाल विहारी मालवीय, जिला महामंत्री भारत सिंह ठाकुर, संभागीय राजनीतिक सलाकार बालमुकुंद शास्त्री, नगर अध्यक्ष राजा प्रजापति, उपाध्यक्ष शशि कला रैकवार, नगर महामंत्री उमेश कुमार चौधरी, सह मंत्री आशीष प्रजापति, जीपी मालवीय, यतेंद्र सिंह तोमर, राजा मेहरा, सुनील बरखने, अनुराग कुचबंदिया, ध्रुव कुमार, शशि चौरे, चमन सोनी, भूरा यादव, कान्हा रैकवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






