बनखेड़ी। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हादसे में हुए शहीद सैनिकों को बनखेड़ी राम रहीम चौराहे पर नगर वासियों द्वारा श्रद्धांजलि दी। शहीद सैनिकों की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में कन्याओं द्वारा भी शहीद सैनिक उनको मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सभा में संजय जैन, राजकुमार शर्मा जितेंद्र भार्गव, हमीग मिर्जा पंकज प्रजापति, मुकेश सराठे, अभितेन्द्र ठाकुर, रंजीत यादव दिलीप साहू, अहफाज खान गोविंद पटेल, कपिल शुक्ला, कमलेश नामदेव, घासीराम कुशवाहा, अमान सिंह, संदीप पटेल, संदीप तिवारी, कुलदीप शुक्ला, शुधाँसु पटेल, जावेद खान सहित बड़ी संख्या में बनखेड़ी वासी उपस्थित रहे।