ऐसे आया मौत Maut का बुलावा, दोबारा खराब हुआ ट्रक Truck

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बैतूल(Betul) निवासी एक ट्रक मैकेनिक(Truck mechanic) की मौत(Death) का बुलावा ऐसे आया कि एक ट्रक क्रमांक Truck number एमपी MP-04, एचई HE-4064 जो चने से भरा था और भोपाल(Bhopal) तरफ से नागपुर(Nagpur) तरफ जा रहा था। इस बीच बुदनी(Budhni) में वह खराब हो गया। बैतूल(Betul) से मैकेनिक(mechanic) को बुलावा आया तो बैतूल के शिवाजी वार्ड(Shivaji Ward) कोठी बाजार निवासी मो.तस्लीम पिता मो. मुबीन कुरैशी 28 वर्ष और शेख जफर पिता शेख रफीक 20 वर्ष निवासी तिलक वार्ड बैतूल ट्रक सुधारने बुदनी पहुंचे। यहां ट्रक(Truck) को सुधारकर ये लोग उसी ट्रक से बैतूल आ रहे थे कि केसला(Kesla) से आगे हिरनचापड़ा नर्सरी(Hiranachapra Nursery) के पास ट्रक फिर खराब हो गया। यहां ट्रक को साइड(Side) में लगाकर मैकेनिक मो.तस्लीम(Mechanic m. Taslim) ट्रक के नीचे घुसकर सुधार कार्य करने लगा। वाकया रात 9 से 10 बजे के बीच का है। इस दौरान इटारसी(Itarsi) का एक ट्रक क्रमांक एमपी MP-09, एचएफ HF-6795 ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रक का पहिया नीचे सुधार कार्य कर रहे मो. तस्लीम पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरा मैकेनिक शेख जफर घायल(Mechanic Sheikh Zafar injured) हो गया। केसला थाने के एसआई अशोक बरवड़े ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को चालक सुनील चौरे चला रहा था जबकि क्लीनर जीवन केवट साथ था जो घायल है और सरकारी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!