होशंगाबाद। आबकारी विभाग(Excise Department) की सिवनी मालवा टीम ने अवैध शराब(Illegal Liquor) के साथ बायपास तिराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 360 पाव शराब और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के अभियान में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी(Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में मुखबिर से मिली सूचना के बाद सिवनी मालवा बाईपास तिराहे पर एक दो पहिया वाहन की सूचना पर तलाशी ली गई। इस दौरान एक सफेद रंग की बोरी में 360 पाव देशी मदिरा शराब जब्त की गई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम दीपक मौर्य पिता मायाराम मौर्य एवं ललित कुशवाहा पिता राजेंद्र कुशवाहा बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जब्त मदिरा एवं वाहन की कीमत करीब 50 हजार रुपए बतायी जा रही है। आरोपियों को न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिये गये। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, मुख्य आरक्षक विजय सिंह राजपूत, आरक्षक गोपाल सिंह रघुवंशी, विकास लोखंडे आदि का योगदान रहा है।