डबरी नाला में डूबने से दो बच्चों की मौत

Post by: Poonam Soni

Youth dies after falling from train on Bhopal railway track

इटारसी। तवा डैम के डबरी नाला में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना तवा डैम के डबरी नाला के पानी में ग्राम मादीखोह में हुई है। फरियादी मोंटू पिता रामदीन कुमरे 60 वर्ष ने केसला पुलिस थाने में बताया कि घटना में बृजलाल पिता मोंटू कुमरे 14 वर्ष और सोहनलाल पिता संतोष भुसारे 7 वर्ष की आज दोपहर लगभग 4:00 बजे मौत हो गई। केसला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!