इटारसी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (shrimant Rajmata Vijayaraje Scindia Khel Prashal) में कल 9 अप्रैल से दो दिवसीय 8 ए साइड फुटबाल लीग (8 A Side Football League) प्रारंभ हो रही है। आईपीएल क्रिकेट (IPL Cricket) की तर्ज पर यहां भी विभिन्न टीमों ने नगर के प्रतिभावान फुटबाल खिलाडिय़ों (Football Players) को ऑक्शन (Auction) में हासिल किया है।
आयोजन समिति फाइटर फुटबॉल क्लब (Fighter Football Club) के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं हेड कोच भागवत सिंह राजपूत ने बताया है कि इसके लिए शहर के इतिहास में पहली बार फुटबाल के युवा व प्रतिभावान खिलाडिय़ों का आक्शन आयोजित किया गया। जिसमें सभी छह फ्रेंचाइजी टीम (Franchise Team) के खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर में फुटबाल के विकास को बढ़ावा देना व युवाओं के बीच इस खेल को अधिक लोकप्रिय बनाना है। प्रतियोगिता के लिए आक्शन के माध्यम से खिलाडिय़ों को अपनी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए उनके बेस प्राइस (Base Price) के आधार पर चुना गया है।
ये हैं टीमें
साईं कृष्णा रिसोर्ट सुपर जाइंटस
एलकेजी सिटी एफसी
रजत ज्वेलर्स ग्लेडियरस
गोयल फार्मा वारियर्स
निक्की कलेक्शन थंडरस
दबंग टी हाउस चैम्पियंस
यह हैं खिलाड़ी
गोयल फार्म वारियर्स – पंकज गोयल, अभिषेक मोनू, तौशिव, पवन, राजा राव, नीलेश, साहिल, अभय और नीरज गोयल।
टीम दबंग- गोलू, कृष्णा, महेश भाई, अंकित, पिंटू, मकालू, विशाल कुशवाह, मन्नू और सूरज।
टीम रजत- रितेश शर्मा, रचित, चिन्ना, विशाल, हर्ष, अर्जुन, केशव, संदीप, नीरज यादव और अनुराग।
टीम साईंकृष्णा – सत्यम, कृतिक, अमर, सौरभ, जी आनंद, जुनीद, राहुल, अमित और पीयूष।
टीम निक्की कलेक्शन – पप्पू पेले, हरीश, फिरोज, मोनू, प्रियांशु, नूर, अमन, दर्शन और राहुल गूजर।
टीम एलकेजी -निपुण, माटी, भागवत, साटू, चिक्कू, नितिन, गोपाल, आशुतोष और सतीष पटवारी।