नर्मदा में डूबने से फिर दो और बच्चों की मौत, विदिशा से आए थे गुरुकुल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। मंगलवार को फिर नर्मदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। तीन दिन में नर्मदा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी इटारसी निवासी दो बच्चों की डूबने से मौत हुई थी। आज हादसा नर्मदापुरम के हिंगलाज देवी मंदिर घाट पर हुआ है। बच्चे केशव और आर्यन विदिशा जिले के रहने वाले हैं।

नर्मदापुरम में आर्ष गुरुकुल में शिविर में बच्चे आए हुए थे, जो आज सुबह हिंगलाज देवी मंदिर घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए। नर्मदा में स्नान के दौरान ज्यादा पानी में जाने 3 बच्चे डूबने लगे वहीं 1 को मौके पर मौजूद गोताखोर लक्ष्मी नारायण और उसके साथी ने बचाया है। 2 बच्चों की हुई मौत हुई है। एसडीओपी पराग सैनी और होमगार्ड प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित मौके पर पहुंचे और मृत बच्चों के शवों को निकलवाया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि तीन बच्चों की नर्मदा नदी में डूबने की सूचना आई थी। जिनमें से 2 बच्चों को पानी में डूबने से मौत हो गई एक को गोताखोर ने बचा लिया।

तुरंत मौके पर पहुंचकर होमगार्ड के साथ रेस्क्यू कर मृत बच्चों के शवों को निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। लक्ष्मी नारायण गोताखोर ने बताया कि वह नर्मदा में स्नान करने आए थे, उसी दौरान कुछ बच्चों की चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब पता लगा की कुछ बच्चे डूब रहे हंै। मौके पर पहुंचकर देखा तो तीन बच्चे पानी डूब रहे थे, हमने एक बच्चे को बचाया, जब तक 2 और बच्चे पानी में डूब गए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!