इटारसी। नगर पालिका (Municipality) ने दो वार्डों 22 एवं 23 की जल समस्या समाप्त करने के लिए एक नया नलकूप खनन (Tube Well Mining) कराया है।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) एवं जल सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल (Mrs. Geeta Devendra Patel) ने नया ट्यूबवेल खनन कराया जिससे चामुंडा चौराहे (Chamunda Square) के आगे के क्षेत्र में पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। अब इस तरह वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 में नागरिकों को 4 ट्यूबवेलों से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र पटेल एवं क्षेत्र के निवासियों ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।