कृषि उपज मंडी से अनाज की कट्टी चुराते दो युवकों का पकड़ा

कृषि उपज मंडी से अनाज की कट्टी चुराते दो युवकों का पकड़ा

इटारसी। आज शाम को अनाज की दो कट्टियां चुराकर भागते दो युवकों को मंडी स्टाफ (Mandi Staff) और व्यापारी के कर्मचारियों ने पकड़ लिया। पहले तो युवकों की अच्छी पिटाई की और फिर पुलिस (Police) को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। ये दोनों एक बाइक (Bike) पर आकर किसी व्यापारी की अनाज की कट्टियां लेकर भाग रहे थे कि व्यापारी के कर्मचारियों ने देख लिया और उनको पकड़कर मंडी गेट (Mandi Gate) पर ले आये। इस बीच पुलिस को खबर की तो डायल 100 ने आकर दोनों को थाने ले गये और इनकी बाइक क्रमांक एमपी 37 एमजी 5145 को भी थाने ले जाया गया है। बताया जाता है कि व्यापारी को भी आवेदन लेकर थाने बुलाया गया था। मामले में आगे क्या कार्रवाई हुई यह मंडी स्टाफ को जानकारी नहीं है।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: