इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम ब्यावरा के पास सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गये। दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि ग्राम ब्यावरा के पास हादसे में जयकिशन पुरानी इटारसी और रूपेश कोरकू पुरानी इटारसी घायल हुए हैं। इनको इटारसी से बुधनी जाते वक्त अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारी है।