अंडर-22 एलटी सुब्बू इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

नर्मदपुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Division Cricket Association) के तत्वाधान में आयोजित कि जा रही अंडर 22 श्री एलटी सुब्बू दो दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट प्रतियोगिता (Inter District Cricket Competition) का शुभारंभ आज हुआ। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Narmadapuram Division Cricket Association) के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि आज हरदा जिला (Harda District) एवं नर्मदापुरम जिला (Narmadapuram District) के मध्य प्रारंभ हुआ।

एमपीसीए ग्राउंड (MPCA Ground)में पहले मैच में नर्मदापुरम ने 6 विकेट खोकर 350 रन पर अपनी पारी घोषित की। नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवांश यदुवंशी की शानदार शतकीय पारी 122 बॉल पर पारी 132 की बदौलत 6 विकेट खोकर 350 रन पर अपनी पारी घोषित की। नर्मदापुरम की ओर से सागर यादव 58 रन, अथर्व महाजन 40 रन, अर्जुन रिछारिया 48 रन का भी योगदान रहा। हरदा टीम की ओर से विक्रम सेंगर ने 2 विकेट लिए।

हरदा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 3 विकेट खो कर 25 रन बना लिए हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल कल सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (District Panchayat CEO SS Rawat) ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा खिलाडिय़ों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा, राजेश चौरे, सीनियर टीम सिलेक्टर संजय नाफड़े, मनोहर विल्थरिया, राजेंद्र वर्मा, उत्तम खांडे, मैच के अंपायर विष्णु बोरासी, मनीष यादव, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे एवं सभी एनडीसीए स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!