इटारसी। नगरपालिका सभागार में वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ (Valmiki Samaj Adhikari Employees Union) भारत ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का सम्मान किया। संघ ने साथ में नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद राहुल प्रधान, कुंदन गौर, जिमी कैथवास, कांग्रेस पार्षद रफतजहां सिद्धीकी का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री किशोर मैना के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) व परिषद के सदस्यों को कर्मचारियों की कुछ मांगों का ज्ञापन संघ के पदाधिकारियों ने सौंपा। कार्यक्रम में अपने संबोधन में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि स्वच्छता मित्र हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनकी हर जरूरत मेरी जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से इटारसी को स्वच्छता में नम्बर एक पर लाना है, हम नम्बर एक पर आ गए तो आप जो मांगेंगे वह हम देंगे। इस अवसर पर संघ की सदस्य करुणा धौलपुरिया, विनय कलोसिया, बब्लू माहोरिया, निलेश बहोत्रा, शुभम गोदरे, सौरभ चावरे, दीपक चावरे, आदित्य मैना व अन्य मौजूद थे।
इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन-
- – 10 से 15 वर्ष पूर्व नियुक्त सफाई कर्मचारी जो कि मासिक वेतन पर कार्यरत हैं, उन्हें रिक्त पदों पर दैनिक वेतनभोगी कर नियमितिकरण किया जाए।
- – विनियमित कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित किया जाए।
- – नपा सीमा क्षेत्र में वर्तमान में 34 वार्ड हैं, जिसमें 160 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं लेकिन क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत हैं। कुछ वर्ष पूर्व नपा में 300 सफाई कर्मचारी कार्यरत थे अत: कर्मचारी की नियुक्ति की जाए जिससे सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो।
- – वर्तमान में जो भी कर्मचारी नगरपालिका में जहां भी कार्यरत हों उसे उसी पद का वेतन दिया जाए।
- – स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों को सफाई सामग्री जैसे ग्लब्स, मास्क, गमबूट, सीजनेवल ड्रेस, झाडू, पंजर, फावड़ा, हाथ गाड़ी, साबुन व अन्य चीजें समय-समय पर दी जाएं।