प्रशासन की आंखों के सामने दौड़ रहे नियम विरुद्ध वाहन

Post by: Poonam Soni

प्रशासन बना मूकदर्शक

बनखेड़ी। अनेकों बार देखा जाता है, कि प्रशासन द्वारा आम आदमी को सड़क नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है। साथ ही आम आदमी को नियम विरुद्ध चलने पर बड़ी-बड़ी चालानी कार्यवाही की जाती है। लेकिन एक ऒर क्षेत्र में लगातार शुगर मिल हेतु गन्ना ढुलाई में उपयोग होने वाले ट्रैक्टरों में नियम विरुद्ध तरीके से एक ट्रैक्टर में दो ट्राली का उपयोग कर क्षमता से अधिक भार भरकर ढुलाई कार्य बड़े पैमाने किया जा रहा है, जो कि नियम विरुद्ध है एक ट्रैक्टर में एक ही ट्राली लगाना चाहिए। लगातार मौत का सायरन बजाते हुए एक ट्रैक्टर में 2 ट्राली सरेआम सड़कों पर दौड़ रही हैं। जिस पर प्रशासन की नजर तो पढ़ती है। आलम यह है कि बनखेड़ी क्षेत्र की सभी सड़क अधिक भार से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। साथ ही नियम विरुद्ध दौड़ रहे ट्रालियो में आम आदमी की जान को जोखिम में डाला जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!