CST-भागलपुर-CST के मध्य वाया-इटारसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

Post by: Poonam Soni

भोपाल/इटारसी। दीपावली एवं छठ पर्व (Diwali and Chath festival) के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01245/01246 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-भागलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 3-3 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01245 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस 01 से 15 नवंबर 2021 तक प्रति सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर, 22.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर अगले दिन 21.25 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01246 भागलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 03 से 17 नवंबर 2021 तक प्रति बुधवार को भागलपुर स्टेशन से 10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल, जमालपुर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
इस में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। अत: यात्रीगण, कृपया इस गाड़ी में सफर सिफऱ् कन्फर्म टिकट के साथ ही करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!