Watch video : जब शेर की मौसी को होशियारी पड़ गई भारी

Post by: Rohit Nage

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख हंसी नहीं रोक पा रहे लोग
नर्मदापुरम। नगर में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) फारवर्ड (Forward) हो रहा है, जिसमें शेर की मौसी माना जाने वाली बिल्ली का सिर एक स्टील (Steel) के डिब्बे में फंसा है और वह इसमें से अपना सिर निकालने के लिए छंटपटा रही है। यह वाकया भी नर्मदापुरम (Narmadapuram) का ही है।
दरअसल नगर के कोठी बाजार क्षेत्र में रहने वाले संदीप मिश्रा के यहां बिल्ली ने दूध पीने के लिए दूध के डिब्बे में मुंह डाला तो उसी डिब्बे में पूरा सिर फंस गया। इसके बाद बिल्ली मुंह बाहर निकालने के लिए छंटपटाती और दीवार में सिर मारती रही।

जब बिल्ली का मुंह डिब्बे से नहीं निकला तो संदीप मिश्रा और पड़ोसी आनंद चौकसे ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए डिब्बे में फंसे बिल्ली के मुंह को बाहर निकाला। डिब्बे से मुंह निकलते ही बिल्ली बाहर भाग गया। यह पूरा नजारा देखने के लिए घर में लोगों की भीड़ लगी रही। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) कर दिया। जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!