भोपाल/इटारसी। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) को 12 नवंबर से एक और ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 12 नवंबर से रेलवे ने मैसूर-हजरत निजामुद्दीन-मैसूर (Mysore-Hazrat Nizamuddin-Mysore) के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 06215 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 12 नवंबर 2021 से आगामी सूचना तक प्रति शुक्रवार को मैसूर स्टेशन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.35 बजे इटारसी, 06.25 बजे भोपाल, 08.45 बजे बीना, 17.50 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06216 हजरत निजामुद्दीन-मैसूर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 15 नवंबर 2021 से आगामी सूचना तक प्रति सोमवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 05.10 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 13.35 बजे बीना, 15.25 बजे भोपाल, 17.30 बजे इटारसी और तीसरे दिन 03.30 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 02 पार्सलवान, 02 एसएलआर सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हसन, अरसीकेरे, विरुर, देवनगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हावेरी, करजगी, हुबली, धारवाड़, बेलगाम, मिरज, सांगली, कराड, सतारा, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं पलवल स्टेशनों पर रुकेगी।