जबलपुर में हुई 33 वीं अन्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम व्हालीबॉल में विजेता

Post by: Rohit Nage

Winner in Narmada Puram Volleyball in the 33rd Inter Regional Sports Competition held in Jabalpur.
  • – शूटिंग बॉल, केरम, शतरंज में उपविजेता नर्मदापुरम क्षेत्र ने लहराया जीत का परचम

इटारसी। नर्मदापुरम मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब कि 33 वीं अंतर क्षेत्रीय (राज्य स्तरीय) खेल प्रतियोगिता जबलपुर के रानी ताल खेल परिसर में संपन्न हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष बसारत खान, प्रभारी महेंद्र ओगले, सचिव हेमंत अजनेरिया के नेतृत्व में नर्मदा पुरम क्षेत्र ने खेलों में शानदार प्रदर्शन किया क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने बताया वॉलीबॉल में नर्मदा पुरम ने रीवा को हराकर विजेता का खिताब जीता।

प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं बेस्ट शूटर का पुरस्कार नर्मदा पुरम के दीपक चौरे को प्रदान किया। वहीं शूटिंग बॉल में नर्मदा पुरम और इंदौर के मध्य फाइनल मुकाबले में नर्मदा पुरम उपजेता बना शूटिंग बाल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फाइनल का पुरस्कार जयंत मालवीय को प्रदान किया। महिला वर्ग केरम में कंचन बिसोने उप विजेता बनीं, दिव्यांग वर्ग में बीके पाठक शतरंज में उपविजेता रहे, केरम में राजेश सिंह बेस को उपजेता का पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। क्लब की इस उपलब्धि पर संरक्षक एवं मुख्य अभियंता राजाराम मीणा, ट्रस्टी अधीक्षण यंत्री कुमकुम पटेल, अजय वर्मा, कार्यपालन यंत्री अंकित सराफ, विपिन बामनकर, जयश्री कटारे, प्रतिभा सिंह, डीके सिंह, केआर भूमरकर, एसके चौबे सहित क्लब के क्षेत्रीय सलाहकार विनय पांडे, समन्वयक विजय मसाने, उपाध्यक्ष कैलाश सिंह राजपूत, अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष मेघा बंसल, मौसम पोरते, वैभव दुबे, बसु वेरिव, सह सचिव पंजाबराव, रेवा शंकर सन्तोरी, अनुराग पटेल, सतीश मसाने, मनोज बागमर ने बधाई शुभकामनाएं दी । पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि एचआर चौहान सदस्य अभियांत्रिकी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण जबलपुर, विशिष्ट अतिथि डीएल वर्मा मुख्य अभियंता, एके डेहरिया, अध्यक्षता क्लब के प्रांत अध्यक्ष मनीष मांडलिक ने की। संचालन प्रांतीय महासचिव मुईन उद्दीन कुरैशी ने किया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष जबलपुर शक्ति ठाकरे, प्रभारी पीके जैन, आयोजक कार्यपालन यंत्री संगीता दिवाकर ने सफल आयोजन किया। लगातार दूसरी बार प्रतियोगिता की चैंपियन ट्रॉफी जबलपुर ने जीती। खेल प्रतियोगिता हेतु रीवा क्षेत्र के अध्यक्ष निमेष गोस्वामी को क्लब का प्रांतीय ध्वज अतिथि द्वारा प्रदान किया। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक प्रवीण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, संयोजक दिनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, अंकेक्षक अवधेश भटनागर मंचासीन थे। आभार व्यक्त प्रदीप जैन ने किया।

error: Content is protected !!