हिन्दू एवं मुस्लिम महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। समरसता युवा समिति (Samrasta Yuva samiti) इटारसी ने वार्ड 12 न्यास कॉलोनी की मुस्कान संस्था (Muskaan Sanstha) में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सम्मान किया। इस दौरान न्यास कालोनी की 28 हिन्दू एवं मुस्लिम गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म, झूले में बिठाकर 16 श्रंगार के साथ पूर्व पार्षद अमृता मनीष ठाकुर (Former councilor Amrita Manish Thakur) ने मां के रूप में निभायी।
इस अवसर पर लगे शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी और सलाह दी गई। कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. रविन्द्र गुप्ता, डॉ. नामदेव, मनीष ठाकुर, पूर्व पार्षद अमृता ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हेमलता राजपूत, आईसीडीएस सुपरवाइजर दीप्ति शुक्ला, आशा कार्यकर्ता निकिता मालवीय, विनम्र लौवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर, अर्चना साहू, ज्योति मढैया, रेखा मालवीय, ऊषा रैकवार, तमीज बी, अंजू शुक्ला, आशा परोची, समरसता युवा मंच के अभिषेक तिवारी, मनजीत क्लोसिया के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ओर आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान भोपाल से आये निसर्ग फाउंडेशन के एनके नागुपुरीय ने रोजगार की जानकारी दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!