– रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए निर्णय
इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital)के नये ओपीडी भवन (OPD Bhawan) का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। आज रोगी कल्याण समिति की बैठक में हेल्थ विभाग के इंजीनियर ने कहा कि 12 जनवरी तक लगभग सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे। इस आश्वासन के बाद माना जा रहा है कि बहुत जल्द अस्पताल का ओपीडी नये भवन में शिफ्ट हो जाएगा।
रोगी कल्याण समिति (Rogee kalyaan samiti) की बैठक आज वर्धमान परिसर में दोपहर में हुई जिसमें विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकी अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी, डॉ.कमलेश कुम्हरे, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, (MLA Dr. Sitasaran Sharma, SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi, Dr. Shyama Prasad Mukherjee, Superintendent of Government Hospital Dr. RK Choudhary, Dr. Kamlesh Kumhare, MLA Representative Bharat Verma,)सदस्य देवेन्द्र पटेल सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य मौजूद थे।
इन मुद्दों पर चर्चा और सहमति
– चिकित्सालय परिसर की क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण एवं मरम्मत
– चिकित्सालय में 4 बड़े रूम हीटर खरीदी पर सहमति
– नये भवन में एल्युमिनियम सेक्सन से पार्टीशन पर निर्णय
– कोविड महामारी में आपातकालीन अतिआवश्यक दवाएं खरीदी करने पर सहमति
– मरीजों और उनके परिजनों के लिए स्वच्छ पानी के लिए दो बड़े वाटर कूलर खरीदने
– चिकित्सालय में एक नवीन पैथोलॉजी लैब में पक्का स्टैंड बनाने पर सहमति
– एम्बुलेंस के संचालन के लिए एक अस्थायी अंशकालीन ड्रायवर रखने पर सहमति
– शॉपिंग काम्पलेक्स में सफाई एवं देखदेख हेतु एक अंशकालीन कर्मचारी रखने पर सहमति
– पुरानी इटारसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल के लिए मोटर खरीद पर सहमति
– ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक अस्थायी अंशकालीन चौकीदार रखने पर सहमति
– नये 14 बिस्तरीय आईसीयू वार्ड हेतु मानव संसाधन एवं ओपीडी भवन में 3 नये ओटी/04 वार्ड हेतु मानव संसाधन पर सहमति
इन पर भी चर्चा और निर्देश
– नये ओपीडी भवन के सामने का गेट बड़ा किया जाएगा
– डिजीटल एक्सरे मशीन के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत
– एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 प्रवेश प्रक्रिया के लिए भोपाल से आदेश नहीं
– मरीज के परिजनों के लिए रैन बसेरा एवं सांची मिल्क पार्लर पर सहमति
– चिकित्सालय परिसर में नपा द्वारा तैयार सुलभ काम्पलेक्स का संचालन अस्पताल करे
– डॉक्टरों के नाम और योग्यता सहित डिजीटन बोर्ड ओपीडी में लगाया जाए
– अस्पताल के संपूर्ण परिसर लेबल करके पौधरोपण के माध्यम से सुंदर बनाया जाए
– शहर में एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है, शीघ्र जगह की तलाश करेंगे