इटारसी। विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के अवसर पर 9 अगस्त को आदिवासी समाज संगठन (Tribal Society Organization) रैली (Rally) निकालेंगे साथ ही आदिवासी संस्कृति परंपरा के अनुसार अन्य कार्यक्रम भी करेंगे। पुरानी इटारसी के कावड़ मोहल्ले (Kavad Mohalla) में हुई समाज की एक बैठक में विश्व आदिवासी दिवस मनाने कार्यक्रम तय किये।
9 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक रैली पुरानी इटारसी (Old Itarsi) कावड़ मोहल्ले से निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौरान 9:30 बजे से एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गोंडी की रीति रिवाज अनुसार किये जाएंगे।
कार्यक्रम तय किये
आदिवासी समाज संगठन की बैठक में आदिवासी संस्कृति के पर्व विश्व आदिवासी दिवस मनाने कार्यक्रम तय किये। तय कार्यक्रम अनुसार आदिवासी समाज संगठन जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन प्रमुख एकत्र हुए। सभी ने आपने विचारों से मार्गदर्शित किया एवं 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को प्रकृति पूजक एवं पर्यावरण के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसी के साथ एक त्यौहार की तरह मानते हुए अपनी वेशभूषा में पारंपरिक परिधानों में मौजूद रहेंगे। बड़े संख्या में मातृशक्ति पितृशक्ति एवं युवा साथी साजबाज के साथ सम्मिलित होंगे।
बैठक में जिले से आदिवासी समाज संगठन के लोग उपस्थित हुए जिसमें सहयोगी संगठन में आदिवासी छात्र संगठन, आदिवासी विकास परिषद, जयस संगठन, तिलक सिंदूर समिति, गोंडवाना महासभा, प्रधान समाज संगठन, मातृ शक्ति महिला संगठन एवं समस्त सामाजिक संगठन उपस्थित के पदाधिकारी शामिल हुए।