बनखेडी। विश्व योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कृषि उपज मंडी बनखेडी और पंचायत भवन नगवाडा में योगाचार्य पंडित अतुल शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें भगीरथ मिश्रा विधानसभा प्रभारी संजीव मालानी, संजय कुमार जैन, अभितेन्द ठाकुर, सोनू साहू रामगोपाल साहू, रामगिरी, सोहन लाल, धुर्व उरहा, संदेश जैन सहित अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। कृषि उपज मंडी में सुबह 7 से 8 और नगवाडा में सुबह 8:30 से 9:30 तक योग शिविर का आयोजन किया गया।
सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय में सामूहिक योग
विश्व योग दिवस के अवसर पर सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर में विद्या भारती मध्य क्षेत्र के द्वारा आयोजित वर्चुअल विश्व योग के साथ सामूहिक योग का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि शशिकांत फड़के अखिल भारती ग्रामीण शिक्षा सहसंयोजक प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी न्यास प्रबंधक धर्मेंद्र गुर्जर एवं न्यास के समस्त कार्यकर्ता ने सम्मिलित होकर योग किया। साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का वर्चुअल उद्बोधन भी सुना।