होशंगाबाद। नर्मदापुर युवा मंडल के युवाओं ने गुरुवार को हॉकी में भारत के कांस्य पदक जीतने पर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी ने बताया कि ओलंपिक में 41 वर्ष बाद हॉकी में भारत के कांस्य पदक जीतने पर विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर माँ नर्मदा की लहरों में जीत का जश्न मनाया गया। यह जश्न इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि टोकियो ओलंपिक में नर्मदांचल के लाल विवेक प्रसाद सागर ने पूरे ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है जो की होशंगाबाद जिले के लिए गर्व की बात है। इस जश्न में युवाओं ने तिरंगा लहराया और भारत माता की जय, इंडिया इंडिया के नारे लगाएं। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, दीपक महाला, विशाल दीवान, विजय दिवोलिया, हॉकी कोच नीरज बहुत्रा, सुंदरम अग्रवाल, सौरभ सूर्य यादव, अखिलेश निगम, केके चौकसे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।