नर्मदापुरम। मां हिंगलाज मंदिर समिति द्वारा सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजा तिवारी से चैत्र नवरात्र में आवागमन की समस्या हेतु रेल्वे अंडर ब्रिज मां हिंगलाज मंदिर मार्ग पर चल रहे निर्माणाधीन कार्य को लेकर मांग की गई थी।
चैत्र नवरात्र में मां हिंगलाज मंदिर रास्ते को श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम करने हेतु मार्ग प्रारंभ किये जाने हेतु निवेदन किया गया था। परामर्शदात्री सदस्य श्री तिवारी ने तत्काल ही उक्त स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को नवरात्रि पर्व हेतु रास्ता खोले जाने हेतु निर्देश दिये जिसे रेल्वे के अधिकारियों ने तत्काल ही मौके पर निराकरण कर दिया।
मां हिंगलाज मंदिर समिति ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं राजा तिवारी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, अमित पाराशर, भवानीशंकर तिवारी एवं रेल विभाग से आईओडब्ल्यू अनुराग पाठक मौजूद रहे।