असर : दूसरे दिन भी दर्जनों ट्रेनें प्रभावित, कई के रूट बदले

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मुंबई में भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित है और इसी के चलते दूसरे दिन भी रेलवे को कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़े तो कई ट्रेनें निरस्त भी करनी पड़ी है।

निरस्त गाडिय़ां…!
5 अगस्त को 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 5 अगस्त, 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 5 अगस्त, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 22132 मंडुआडीह-पुणे एक्सप्रेस तो 7 अगस्त को 15017 लोतिट-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22221 मुंबई सीएसएमटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस नहीं चलेंगी।

परिवर्तित मार्ग की ट्रेनें
सोमवार को 12617 अर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग त्रिचूर-शोरनूर- पालड-जोल्लारपेट-मेलपम-रेनीगुंटा होकर चली। भारी बारिश के कारण मुंबई साइड से आने और जाने वाली गाडिय़ां प्रभावित हो रही हैं। इस वजह से बड़े स्टेशनों पर यात्रा रद्द हो रही है। हरदा, खंडवा, इटारसी, होशंगाबाद समेत अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट रिफंड किया जा रहा है।

error: Content is protected !!