इटारसी। भारतीय स्टेट बैंक की पुरानी इटारसी शाखा में लगे एटीएम से पैसे निकालने गए एक शिक्षक का धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर दो अज्ञात लड़कों ने उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए की चपत लगा दी है। घटना 13 नवबंर की है, जिसकी शिकायत आज शिक्षक ने पुलिस थाने में की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी निवासी शिक्षक रमेश चंद्र पिता चंद्रगोपाल दुबे 54 वर्ष 13 नवंबर की शाम को एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वहां खड़े दो युवकों ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया। जब उन्होंने पासवर्ड डाला तो लड़कों ने देख लिया। लेकिन, बदला हुआ एटीएम नहीं चला तो श्री दुबे वहां से चले गए। बाद में उनके खाते से 13 और 14 तारीख में कभी बीस और कभी चालीस हजार करके करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दो युवकों पर धारा 420 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।