एनएसएस का उदेश्य और महत्व बताया

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय एन.एस.एस. इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सत्र का प्रथम अभिन्मुखीकरण कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयं सेवकों द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्रों के मध्य एन.एस.एस. का उदेश्य और उसके महत्व पर प्रकाष डाला। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. ईरा वर्मा ने बताया कि किस प्रकार एन.एस.एस. प्रत्येक छात्र को समाजसेवा से व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होता है। अन्य कार्यक्रम अधिकारी डा.बी.एल. राय ने बताया कि किस प्रकार छात्र जीवन ही मानव मस्तिष्क में समाज कल्याण का भावना जागृत करने के लिए सबसे अनुकूल समय होता है एवं इस प्रकार छात्रों की सामाजिक कार्यों में अभिरूचि ही राष्ट्र निर्माण का पथ प्रशस्त करती है। प्राचार्य डा. ओ.एन.चौबे ने भी छात्रों को ऐसी गतिविधियों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ स्वयं सेवक वैभव पालीवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा हम देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपना परचम फैला सकते तथा समाज की कई समस्याओं का समाधान कर सकते है। इस अवसर पर अजय बावरिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और उदेश्य पर प्रकाश डाला और छात्र- छात्रओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में डा. कल्पना विश्वास, डा. हंसा व्यास सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!