इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया। माई अर्थ, माई ड्यूटी विषय पर छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाये एवं प्रश्नमंच का कार्यक्रम रखा गया। छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुए कहा कि हम जिम्मेदारी से पौधे लगाएंगे फलदार, छायादार, औषधि वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा करेंगे। नदियों को साफ रखकर कर व जंगल सुरक्षित रखेंगे, हम गांव को आदर्श गांव और स्वयं को आदर्श मानव बनाएंगे साथ ही पृथ्वी को साफ और सुरक्षित रखेंगे। कार्यक्रम में डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्थी, सोमेश राठौर, डॉ. शिखा गुप्ता, प्रियंका भट्ट, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीय, कामधेनु पटोदिया, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाहा एवं समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित थीं।