इटारसी। इस साल मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में अच्छा परिणाम के कारण नया बदलाव किया है। मंडल ने सत्र 2022 से दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के ब्लू प्रिंट (Blue Print) में बदलाव किया है। इस साल का ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है और इसे माशिमं की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है, ताकि विद्यार्थी अभी से इसके मुताबिक तैयारी शुरू कर दें। अब दसवीं व बारहवी कक्षाओं के प्रश्नपत्र में 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न्र 40 प्रतिशत पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रश्र, 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्र होंगे। परीक्षा पर नए पेटर्न पर आधारित ब्लू प्रिंट बेवसाइट पर अपलोड कर दिए गए है।