होशंगाबाद। राष्ट्रीय एकता तथा संकल्प दिवस जिले भर में मनाया गया सभी कार्यालयों मे राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ सौपें गये उत्तरदायित्व का निर्वाहन करें। शासकीय कार्यों में जन कल्याण को प्राथमिकता दें। देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिये सदैव प्रयत्नशील रहे। इस अवसर पर अपर कमिश्नर श्री नरेन्द्र सिंह परमार, डिप्टी कमिश्नर श्री मनोज मालवीय एवं कमिश्नर कार्यालय परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री मनोज सरियाम ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।