कांग्रेस सेवादल ने किया पुतला दहन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। प्रदेश व्यापी किसान आंदोलन के चलते आज मंदसौर में जो दुःखद घटना सामने आई जिसमे 5 किसानों की पुलिस फायरिंग में मृत्यु हो गई जिसके विरोध में आज कांग्रेस सेवादल होशंगाबाद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। आज कांग्रेस सेवादल के युवा कार्यकर्ता हलवाई चौक पर एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ कार्यकर्ता द्वारा श्याम जी होटल तरफ से जलता हुआ पुतला लाया गया जिससे कार्यकर्ता और प्रशासन में झड़प हो गई। जलते हुए पुतले को पुलिस कर्मियों ने पानी से बुझाया। इस मौके पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था जहां एक ओर सिटी कोतवाली टी.आई महेंद्र सिंह चौहान अपनी 20 सदस्यों वाली टीम के साथ हलवाई चौक पर मौजूद थे वहीं तहसीलदार, प्रभारी एसडीएम और एसडीओपी भी मौका स्थल पहुँच गए।
इस अवसर पर सेवादल नगर अध्यक्ष राकेश रघुवंशी, एसएसयूआई पूर्व नगर अध्यक्ष रोहन जैन, गुलाम हैदर, शिवम सैनी, कृष्णा चौहान स्नेह सोनी, सत्यम तिवारी, फैज़ान उल्हक, आशु मिश्रा, अमीर फ़ाज़ली, आयुष पांडेय, मुकुल वर्मा, संगीत सोनी, कार्तिक शर्मा, मिंटू शुक्ल, अर्जुन मेहरा, विदित जैन, शिराज खान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!