बाबई। पुलिस ने सटोरियों, शराब कारोबारियों, अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार किया तथा अवैध शराब, डंपर और ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व और एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में बाबई थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया व उनकी टीम ने आज बाबई में जबर्दस्त कारवाई कर मंगलवारा क्षेत्र से सटोरिये गोलू उर्फ सुलेमान को उसके ही घर में सट्टे का कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्री झारिया ने बताया कि सटोरियेगोलू के पास से 33,450 रूपये नगद सहित सट्टा सामग्री जब्त की है। इसके अलावा तवा नदी के कीरपुरा से रेत चोरी करते एक नया ट्रैक्टर रोलर, एक डंपर, एक एलपी ट्रक सहित एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। मामले में धारा 379,109, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
एएसआई गुलाब रघुवंशी ने कोटगाव से अखिलेश कहार को गिरफ्तार कर उसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब हाथभट्टी जब्त की। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कारवाई में एसआई राजकुमार कुनसारिया, एसआई भदौरिया, एसआई बटकर, प्रधान आरक्षक माखन, आरक्षक भूपेन्द्र, कपिल जाट, जमना का सराहनीय योगदान रहा है।