इटारसी। किन्नरों का भुजलिया जुलूस समापन की ओर था और करीब तीन घंटे शांतिपूर्ण चले जुलूस में अंतिम दौर में कुछ आशिक मिजाज युवाओं के करण खलल पड़ गया और युवाओं ने किन्नरों से अश£ील हरकत कर दी।
घटना उस वक्त हुई जब गांधी निवास से प्रारंभ जुलूस पूरा बाजार का चक्कर काटने के बाद समापन स्थल शीतला माता मंदिर पहुंचा। अभी समापन विधि में कुछ ही मिनट बचे होंगे कि मनचलों ने किन्नर के साथ साथ अश्वलील हरकत कर दी। घटना से नाराज किन्नरों की गुरु ने आपत्ति जतायी और किन्नरों ने भी साथ चल रहे पुलिस कर्मियों के सामने रोष जताया तो पुलिस को भी अपने अंदाज में हालात से निपटना पड़ा। जैसे ही किन्नरों का गुस्सा चढ़ा तो पुलिस ने हाथ दिखाए और हरकत करने वाले युवा टारगेट पर आ गये। इधर पुलिस ने एक्शन लेना शुरु किया तो सैंकड़ों की तादात में जुटे तमाशबीनों में भगदड़ मच गई। बाद में पुलिस अधिकारियों ने किन्नरों को समझाकर मामला शांत कराया और फिर भुजलिया जुलूस का समापन हुआ।