इटारसी। भीषण गर्मी के दौर में बाजार आने वालों को प्यास लगने पर पानी के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा जयस्तंभ चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था करेगी। गरीबों को भोजन का इंतजाम कर रही गुरुसिंघ सभा अब शीतल जल भी उपलब्ध करायेगी।
श्री गुरुसिंघ सभा के प्रमुख जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि शनिवार 30 मई से जयस्तंभ चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी। यह सेवा कार्य प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर तक चलेगा। दोपहर में बाजार आने वाले ग्राहकों को पानी के लिए यहां-वहां न भटकना पड़े, इस उद्देश्य से यह व्यवस्था की जा रही है।