छात्र-छात्राओं ने बढाया नगर का गौरव

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवी और 12 वी के परीक्षा परिणाम में ग्राम की छात्र-छात्राओ ने बाजी मारी जिस में कक्षा 12वीं में ज्ञानदीप स्कूल चांदौन की छात्रा कुमारी प्रियंका यादव पिता तीरथ प्रसाद यादव ने कला संकाय से 90.6 प्रतिशत प्राप्त कर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में वसुंधरा पब्लिक स्कूल की छात्रा नित्या पटेल पिता गोविंद पटेल ने 96.2 प्रतिशत, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा अंशिका पिता किशन गोपाल तिवारी ने 96.2 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा श्रुति उरहा पिता ध्रुव उरहा ने 91.6 प्रतिशत प्राप्त किये। नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल की छात्रा लकी साहू पिता महेन्द्र साहू 95.5 प्रतिशत, विकास पिता गोपाल कुशवाहा ने 94 प्रतिशत, शिवम पिता हीरालाल विश्वकर्मा 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर मे छात्रा ऋषिका जैन ने 93.2 प्रतिशत, प्रगति पटेल ने 93.2 प्रतिशत,रिचा पटेल 93 प्रतिशत, अर्पिता पचौरी 92.8 प्रतिशत, शिवांश पटवा 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। नगर में बच्चों का अच्छा परिणाम आने पर समस्त नगरवासियो ने उत्साह जताया एवं सभी छात्र- छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!