होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि आगामी होली एवं रंगपंचमी के त्यौहारों के दौरान कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था जबरदस्ती किसी से भी चंदा वसूल ना करें। बिना अनुमति लिए चंदा एकत्र करने वालों पर धारा 384 के अंतर्गत अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सभी लोग आने वाले त्योहारों के दौरान सदभावपूर्ण वातावरण बनाए रखें। कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों के दौरान प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस दल तैनात किया जाएगा। नर्मदा के किनारे नावों एवं तैराकों की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने सीएमओ को होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर पानी सप्लाई की अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए। इन दोनों अवसरों पर दोपहर में पानी की अतिरिक्त आपूर्ति करें, दोनों त्योहारों के अगले दिन विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को त्योहारों पर अबाधित बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए। होलिका दहन के समय किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बिजली विभाग की टीम तैयार रहे। होलिका दहन के स्थानों पर कोई भी बिजली लाईन नीचे से ना जा रही हो इसका ध्यान रखें। होली के अवसर पर शराबबंदी के आदेश जारी किए जा चुके हैं। रंगपंचमी को भी शराबबंदी रहेगी। अत्यधिक रंग लगाकर नर्मदा में स्नान करना प्रतिबंधित होगा।
होली के दिन जुम्मे की विशेष नमाज भी होगी। इस दौरान पुलिस कर्मियों की बीट ड्यूटी लगाई जाएगी। एसपी अरविंद सक्सेना ने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। होली के दिन नमाजियों के आने-जाने की व्यवस्था विशेष रास्तों से की जाएगी। त्योहारों के दौरान सौहाद्र एवं भाईचारा बनाए रखने सहयोग अपेक्षित है। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, एएसपी शशांक गर्ग, एसडीएम मनोज उपाध्याय, प. गोपाल खट्टर, सहित विभिन्न धर्मगुरू, संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।