होशंगाबाद। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आज नगरपालिका परिषद में करदाताओं ने भी रूचि दिखाई और बकाया करों का नपा में आकर भुगतान किया। इस दौरान जलकर, गुमठी किराया और संपत्तिकर के रूप में करीब 22 लाख 87 हजार 407 रूपए की वसूली हुई। लोगों ने भी नेशनल लोक अदालत के माध्यम अधिभार में छूट होने के कारण अपने बकाया करों का भुगतान किया।
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल व सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि आज आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में जलकर के 83 करदाताओं से 2 लाख 26 हजार छह सौ रूपए, गुमठी किराया दो लाख तीन हजार 444 रूपए जमा किए गए। इसी तरह संपत्तिकर के 153 करदाताओं से 18 लाख 17 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। नपा कार्यालय में लगी नेशनल लोक अदालत में आरआई पंकज बरगले, हरिश गोस्वामी, अनंत सिंह राजपूत, रवि सूर्यवंशी, दिलाबर बेग, ओपी डाबरिया, गोपाल सरकार, मुकेश कदम आदि मौजूद थे।