जिले के 72 केन्द्रों में दो पालियों में होगी परीक्षाएं

Post by: Manju Thakur

परीक्षा के सफल संचालन हेतु की गई समुचित व्यवस्थाएं
होशंगाबाद। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्ड्री परीक्षा जिले में 72 केन्द्रो पर 9 जून से 16 जून 2020 तक दो पालियो में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संचालित होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद द्वारा बताया गया है कि जिला स्तर पर समस्त केन्द्रों की मानीटरिंग जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा की जा रही है। कक्षा 12 वी की परीक्षा में पहले दिन 4090 पहली पाली में एवं 3792 परीक्षार्थी द्वितीय पाली में शामिल होंगे। विषयवार परीक्षार्थियों की संख्या अलग-अलग होगी। उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षार्थियो को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी समयसारणी की जानकारी शासकीय, अशासकीय संस्था के प्राचार्यों के माध्यम से दी जा चुकी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई है। प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की केन्द्रवार व्यवस्था कर ली गई है। जिला एवं विकासखंड स्तर पर केन्द्राध्यक्षों के प्रशिक्षण आयोजित कर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देशो एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त निर्देश प्रदान किये गये हैं। केन्द्राध्यक्षों द्वारा अपने केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित समस्त 72 केन्द्रों में नगरपालिका/जनपद निकाय द्वारा सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ बैठक व्यवस्था निर्धारित की है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को उपस्थिति हेतु निर्देश दिये हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व उपस्थित हों। परीक्षा केन्द्र पर फेस मास्क लगाकर आएं एवं अपने साथ पानी की बोतल रखें। परीक्षा केन्द्रों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!