इटारसी। गर्मी में संभावित पेयजल संकट को देखते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने वार्ड 22 में विधायक निधि से नलकूप के लिए राशि स्वीकृत की है। विधायक निधि से स्वीकृत नलकूप खनन के लिए रविवार को पार्षद ने भूमिपूजन किया।
वार्ड 22 में नलकूप खनन के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने विधायक निधि 1,25,000 रुपए की राशि स्वीकृत की है जिससे आज बोरिंग मशीन का काम शुरू हुआ। वार्ड के निवृतमान पार्षद जसवीर सिंघ छाबड़ा एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा का सभी वार्डवासियों ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।