इटारसी। ग्राम पंचायत लोहारियाकलॉ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जय मां काली क्लब ढाबाकलॉ की टीम ने सद्भावना क्लब दिल्ली की टीम को हराकर प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम होने का गौरव हासिल किया। प्रथम पुरस्कार के तौर पर ढाबाकलॉ को 15 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता दिल्ली को 11 हजार से संतोष करना पड़ा।
देर रात तक चले मुकाबले में सेमीफाइनल राउंड में ढाबाकलॉ ने कार्पोरेशन छिंदवाड़ा को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी तो दूसरा सेमीफाइनल सद्भावना एकेडमी दिल्ली ने सिद्धि क्लब मरोड़ा को हराकर जीता था। तीसरे स्थान पर रही छिंदवाड़ा को 7 हजार और चौथे स्थान की मरोड़ा को पांच हजार रुपए बतौर पुरस्कार मिले। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह थे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने की। विशेष अतिथि विधायक विजयपाल सिंह और राहुल सोलंकी थे। मैच का संचालन सुरेन्द्र राजपूत ने किया।